Kerala Election 2021 : Piyush Goyal ने किया Road Show, CM Vijayan पर किया तीखा हमला | वनइंडिया हिंदी

2021-03-29 388

There is only a short time left in the Kerala assembly elections. All the parties are busy campaigning vigorously. Meanwhile, Union Minister Piyush Goyal held a road show in Kochi, Kerala and targeted the state government. Union Minister Piyush Goyal held a road show in Kochi, Kerala and targeted the state government. He has also accused of not providing land for the development of railway infrastructure.

केरल विधानसभा चुनावों में अब कुछ ही समय बाकी रह गया है. सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने केरल के कोच्चि में रोड शो किया और राज्य सरकार पर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने केरल के कोच्चि में रोड शो किया और राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए जमीन मुहैया न कराने का भी आरोप लगाया है.

#KeralaElection2021 #PiyushGoyal #oneindiahindi